hindi movie new : आपका स्वागत है आपके इस वेबसाईट पे जो सबसे ज्यादा सर्च होने वाली और सबसे ज्यादा किसानो के लिये नये नये प्रदान करते है आयडिया. तो आज हम देखने वाले है पाच मे को प्रदर्शित हुआ वाला द केरला स्टोरी ये जो फिल्मने पुरी दुनिया मे हलचल मचाये वाले है इस फिल्म मे जो बताया है वो केरळ के बारे मे बताया है उनकी कहानी है उसके बारे मे हम जाने वाले है केरला स्टोरी.

new hindi movie : फिल्म बनाई है ये जो दहशतवादी संघटना है उसके बारे मे बनाये गये है. ये जो फिल्म के तीन लडकिया दिखाइए कॉलेज के टाईम उनको एक इस्लाम धर्म की जो तिसरी चौथी फ्रेंड मिलती है उसके बारे मे जाता हमे दिखाया गया है और उनको ब्लॅकमेल करके जबरदस्तीचे दहशतवादी संघटना है उसमे उनको सामील करने की करते है. और उनका जीता जिंदा बॉम्ब युज करके फिरसे इंडिया मे भेज के दहशतवाद को अपडेट करने का इरादा फिल्म मे बताया गया है. new hindi movie
‘ही पॉलिसी घ्या” आणि लखपती व्हा !!!
new hindi movie : फिल्म जो है 9 दिन मे एक 113 कोटी रुपये बॉक्स ऑफिस पे कमाई की है. ऑफिस पे ये फिल्म जो दिखाई जा रहे है उसकी जादू हमको दिख रही है और ये फिल्म कर्नाटका और तामिळनाडू मे बँन कि गये है, तो इंडिया के हिंदुस्तान के जो दो बडे राज्य है ये दो राज्य मे फिल्म दिखाई नही दे रही है. फिर भी साउथ की मूवी जबरदस्त चल रही है.
LIC नई फैंसी पॉलिसी स्कीम, ऐसे करें निवेश …..
new hindi movie : और ऐसा बताया जा रहा है कि ये जो मूवी है जल्दी 200 करोड रुपये कमालिके और इस साल की ये सबसे बेस्ट मूवी हिंदी में आ रही है. 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में प्रतिबंधित कर दिया गया है। मेकर्स ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस संबंध में प्रधान न्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस। नरसिम्हा की बेंच ने शुक्रवार को नोटिस जारी कर फिल्म पर बैन लगाने की वजह पूछी। the kerala story
द केरला स्टोरी की अब तक की कमाई-
शुक्रवार- 8.03 करोड़ रु
शनिवार- 11.22 करोड़ रु
रविवार- 16.40 करोड़ रु
सोमवार- 10.07 करोड़ रु
मंगलवार- 11.14 करोड़ रु
बुधवार- 12 करोड़ रु
गुरुवार- 12.50 करोड़ रु
शुक्रवार- 12.35 करोड़ रु
शनिवार- 19.50 करोड़ रु
कुल- 112.99 करोड़ रुपये l the kerala story collection
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का भी अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा की अक्टिंग की बहोत हि ज्यादा तारीफ हो रही है. फिल्म में केरल की तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। इन तीनों का इस्लाम कबूल करने के लिए पहले ब्रेनवॉश किया जाता है। बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर जबरन आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती कर लिया जाता है। new hindi movie.
” सस्ता हो गया सोना ” तो जानिए सोने के भाव।
new hindi movie : शालिनी की भूमिका के बारे में, उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, “शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाते समय मैं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत डरी हुई थी। मैं इसे जीवन भर नहीं भूल सकता। {online hindi movie} मुझे खुशी है कि यह फिल्म लोगों को जागरूक करने में सफल हो रही है। भले ही इससे किसी की जान बच जाए, लेकिन फिल्म बनाने का मकसद पूरा हो जाएगा। जीवन में कोई भी निर्णय लेने से पहले दो बार सोचें। जरूरत पड़े तो अपने सीनियर्स की राय भी लेनी चाहिए।” hindi movie
फिल्में 2023 में अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार
1- पठान (जनवरी)
2- तू झूठी मैं मक्कार (मार्च)
3- किसी का भाई किसी की जान (अप्रैल)
4- द केरला स्टोरी (मई)
इस तरह हमने आपको पुरी फिल्म की जानकारी देती है तो आपको कैसे लगी ये जानकारी हमे कमेंट मे जरूर बताये. और आप नही है तो हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में हो जाये क्यूकी हमने न्यूज आपको देते है वो न्यूज आपको हर रोज आपके मोबाइल पे आ जायेंगे और वो भी एकदम बिलकुल फ्री मे धन्यवाद.